आंध्र प्रदेश में वामपंथी उग्रवाद समाप्ति की ओर : मुख्यमंत्री जगन
Jagan Mohan Reddy (Photo Credit: Twitter)

अमरावती, छह अक्टूबर: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि राज्य में वामपंथी उग्रवाद समाप्ति की ओर है और माओवादी गतिविधियां कुछ हिस्सों में ही सीमित हैं. मुख्यमंत्री ने यह जानकारी नयी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी. रेड्डी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश गत चार दशक से वामपंथी उग्रवाद से संघर्ष कर रहा है और सुरक्षा उपाय, विकास पहल, राष्ट्रीय नीति और कार्ययोजना के तहत स्थानीय समुदायों के अधिकार और हक की रक्षा जैसे बहु आयामी उपायों के सकारात्मक नतीजे प्राप्त हुए हैं.’’

मुख्यमंत्री के मुताबिक, राज्य सरकार ने माओवादी गतिविधियों को अल्लूरी सीतारामराजू और पावर्तीपुरम मन्यम जिलों के कुछ हिस्सों तक सीमित करने में सफलता प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि माओवादियों की ताकत (उग्रवादियों के सदंर्भ में) 2019 के 150 से घटकर 2023 में 50 रह गई है. रेड्डी ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद संबंधी खुफिया जानकारी ओडिशा, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ जैसे पड़ोसी राज्यों के साथ साझा करने के अलावा दक्षिणी राज्य ने ‘प्रभावी’ तरीके से गरीबी, निरक्षरता, अपर्याप्त स्वास्थ्य सेवा और बेरोजगारी के मुद्दे का समाधान किया है जो वामपंथी चरमपंथ का मूल कारण है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों को वैकल्पिक नकदी फसलें उगाने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार भूमि पट्टा दे रही है, 3.23 लाख एकड़ वन भूमि पर 1.5 लाख आदिवासियों को स्वामित्व दिया गया है और माओवाद से प्रभावित इलाके में 1,087 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)