देश की खबरें | पार्टी बैठक में शामिल होने के लिए घरों से निकलने से रोका गया नेताओं को :पीडीपी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, तीन सितंबर पीडीपी ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को पार्टी के अनेक नेताओं को यहां पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के लिए उनके घरों से नहीं निकलने दिया।

पीडीपी के प्रवक्ता सुहेल बुखारी ने कहा, ‘‘पीडीपी महासचिव गुलाम नबी लोन हांजुरा ने आज पीडीपी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी लेकिन अधिकारियों ने नेताओं को उनके घरों से निकलने नहीं दिया जो अब भी अवैध हिरासत में हैं।’’

यह भी पढ़े | Kulbhushan Jadhav Case: इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कुलभूषण जाधव केस को लेकर 6 अक्टूबर तक टाली सुनवाई.

बुखारी ने कहा कि इससे ये दावे खोखले साबित हो जाते हैं कि नेताओं को केंद्रशासित प्रदेश में आजादी मिली हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘झूठ सामने आ गया है। यह साबित हो जाता है कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय जैसी संस्थाओं के सामने झूठ बोला।’’

यह भी पढ़े | Coronavirus Update India: भारत में रिकवरी रेट हुई 77 फीसदी, COVID-19 से संक्रमित 68,584 मरीज एक दिन में हुए ठीक.

इस बीच माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने पीडीपी नेताओं को पार्टी बैठक के लिए घरों से निकलने नहीं देने की पुलिस कार्रवाई की निंदा की।

उन्होंने कहा कि इससे कश्मीर में स्थिति सामान्य होने के भाजपा सरकार के खोखले दावे उजागर हो गये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)