देश की खबरें | मणिपुर के ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने सोमवार को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई

इंफाल, आठ दिसंबर कांग्रेस ने रविवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के नेता हिंसा प्रभावित मणिपुर के मुद्दे पर नौ दिसंबर को नयी दिल्ली में जंतर-मंतर पर भाजपा नीत केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता हरेश्वर गोस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मणिपुर के ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन करेंगे, भले ही प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए अनुमति दी जाए या नहीं।

उन्होंने कहा कि मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र 25 नवंबर से ही विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली में सभी प्रबंध कर रहे हैं।

गोस्वामी ने कहा कि मणिपुर कांग्रेस के पांच विधायकों समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता और पदाधिकारी पहले से ही विरोध प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं।

उन्होंने कहा कि मणिपुर से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।

इंफाल घाटी में रहने वाले मेइती और निकटवर्ती पहाड़ी इलाकों के निवासी कुकी-जो समूहों के बीच पिछले साल भड़की जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)