देश की खबरें | पीडब्ल्यूडी से मुख्यमंत्री आवास में मिली महंगी वस्तुओं के स्रोत की जांच करने को कहा गया : गुप्ता

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि सतर्कता निदेशालय ने दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से ‘6, फ्लैगस्टाफ रोड’ स्थित बंगले में मिली महंगी वस्तुओं के स्रोत की जांच करने को कहा है।

यह बंगला आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अक्टूबर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद खाली किया था।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता गुप्ता ने कहा कि सतर्कता निदेशालय ने पीडब्ल्यूडी से यह पता लगाने को कहा है कि क्या इन विलासितापूर्ण वस्तुओं की खरीद में किसी सरकारी ‘प्रोटोकॉल’ का उल्लंघन किया गया है।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘आप’ ने एक बयान में भाजपा पर केजरीवाल को ‘‘गालियां देने’’ के एकमात्र एजेंडे पर चलने का आरोप लगाया।

‘आप’ ने कहा, ‘‘वे जितनी जांच करना चाहें कर लें। अब तक उन्होंने हमारे खिलाफ 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं और उनमें से लगभग सभी में हम बरी हो चुके हैं और बाकी बचे मामलों में भी हम अंततः बरी हो जाएंगे।’’

गुप्ता ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश के बाद सतर्कता निदेशालय ने पीडब्ल्यूडी को मामले की जांच करने और पांच दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

बयान के अनुसार उन्होंने 20 नवंबर को एक पत्र के माध्यम से उपराज्यपाल (एलजी) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया है कि एलजी ने छह दिसंबर को सतर्कता निदेशालय को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।

उपराज्यपाल को लिखे अपने पत्र में गुप्ता ने दावा किया कि 2022 में पुनर्निर्मित फ्लैगस्टाफ रोड बंगले में पीडब्ल्यूडी द्वारा उपलब्ध कराई गई वस्तुओं की सूची और 2024 में पद छोड़ने के बाद केजरीवाल द्वारा छोड़ी गई वस्तुओं की सूची में ‘‘विसंगतियां’’ पाई गई थीं।

उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल द्वारा बंगला खाली करने के बाद पीडब्ल्यूडी की ओर से की गई जांच में कई ऐसे विलासितापूर्ण सामान मौजूद होने का पता चला, जो विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए थे।

उन्होंने कहा कि इनमें लक्जरी टॉयलेट सीट, महंगे वॉश बेसिन, सोफा, महंगे पर्दे, प्रीमियम कालीन, उच्च कीमत वाले टीवी सेट और रेफ्रिजरेटर शामिल थे।

गुप्ता ने जांच के लिए पीडब्ल्यूडी को सतर्कता निदेशालय द्वारा भेजे गए पत्र समेत दस्तावेज भी साझा किए।

भाजपा ‘फ्लैगस्टाफ रोड’ स्थित बंगले को ‘शीश महल’ बताते हुए इसका मुद्दा उठा रही है और आरोप लगा रही है कि केजरीवाल ने आम आदमी होने का दावा करने के बावजूद आरामदायक जीवन जीने के लिए उच्च श्रेणी की विलासिता की वस्तुओं को जुटाया।

आम आदमी पार्टी ने अपने बयान में कहा, ‘‘भाजपा झूठे मामले दर्ज करने और सरकारों को गिराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का इस्तेमाल करने की नकारात्मक राजनीति में लगी हुई है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के नागरिकों के लिए काम करने से कोई नहीं रोक पायेगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)