RIP Sushant Singh Rajput: बिहार में नेताओं ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर किया शोक प्रकट, कुछ ने की न्यायिक जांच की मांग
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर रविवार को बिहार में विभिन्न दलों ने नेताओं ने शोक प्रकट किया. राजपूत बिहार के रहने वाले थे. राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजपूत के निधन पर दुख जताया. कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, "आत्महत्या कोई समाधान नहीं है."
पटना, 15 जून: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर रविवार को बिहार में विभिन्न दलों ने नेताओं ने शोक प्रकट किया. राजपूत बिहार के रहने वाले थे. राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजपूत के निधन पर दुख जताया. कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, "आत्महत्या कोई समाधान नहीं है."
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शोक संदेश जारी किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्हें इस बात पर भरोसा ही नहीं हो रहा कि सुशांत अब नहीं हैं. पूर्व सांसद लवली आनंद और पप्पू यादव अभिनेता के राज्य में स्थित घर गए और राजपूत के पिता के प्रति संवदेना व्यक्त की. उन्होंने इस मामले में संदेह जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की.
यह भी पढ़ें: RIP Sushant Singh Rajput: आज मुंबई में होगा सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार, पटना से आया परिवार
आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि फिल्म उद्योग में बिहारियों के खिलाफ वैर की भावना के कारण अभिनेता को 34 साल की कम उम्र में मौत को गले लगाना पड़ा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)