जयपुर, 19 सितंबर राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कोई 'कार्रवाई' नहीं किए जाने से संकेत मिलता है कि यह सब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर किया जा रहा है।
जूली ने कहा कि गरीबों, अनुसूचित जातियों/ जनजातियों, युवाओं, मजदूरों, किसानों और महिलाओं के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'विजन' के कारण भाजपा उनसे घबरा गई है एवं डर गई है, जिसके कारण वे (भाजपा के नेता) उन्हें कमजोर करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के कई नेताओं की बयानबाजी के खिलाफ बृहस्पतिवार को यहां विरोध-प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर जूली ने मीडिया से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयानों पर कोई ‘कार्रवाई’ नहीं कर रहे हैं जो दर्शाता है कि यह सब भाजपा की शह पर किया जा रहा है।’’
यहां शहीद स्मारक पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे।
जूली ने कहा,‘‘राहुल गांधी के पिता ने देश के लिए कुर्बानी दी और उनकी दादी इंदिरा गांधी आतंकवाद की भेंट चढ़ीं। पूरा परिवार देश की आजादी से लेकर आज तक देश को एकजुट और मजबूत करने के लिए लगा है।’’
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों में भाजपा के मंत्री और उनके सहयोगी दलों के नेता राहुल गांधी को आतंकवादी बता रहे हैं, उनकी हत्या की धमकी दे रहे हैं और उनकी जीभ काटने पर इनाम की घोषणा कर रहे हैं. ... इन सब बातों को लेकर न प्रधानमंत्री और न ही अमित शाह कोई ‘कार्रवाई’ कर रहे हैं, इससे लगता है कि ये सारी चीजें भाजपा की शह पर हो रही हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि गांधी ऐसे परिवार से आते हैं जहां उनके पिता और दादी ने देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
पृथ्वी कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)