देश की खबरें | उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश कोरोना वायरस संक्रमित
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

देहरादून, 19 सितंबर उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रताप ने बताया कि हृदयेश की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट शुक्रवार रात को आई जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्हें यहां लाया जा रहा है और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

यह भी पढ़े | Journalist Rajeev Sharma Arrested: पत्रकार राजीव शर्मा को संवेदनशील सूचना के बदले पैसे देने के आरोप में चीनी महिला और उसका नेपाली साथी गिरफ्तार.

प्रताप के अनुसार हृदयेश को शुक्रवार सुबह निमोनिया होने का पता चलने के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी सरकार अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी एहतियातन शनिवार को पृथक-वास में चले गए।

यह भी पढ़े | COVID-19 के प्रकोप के कारण देश में कम हुई अन्य वजहों से मौत, देखें चौंकाने वाले आंकड़े.

हृदयेश 23 सितंबर से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कार्य मंत्रणा समिति की रविवार को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगी।

बैठक में विपक्ष के उप नेता और रानीखेत के विधायक करण मेहरा के शामिल होने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)