जयपुर, 23 फरवरी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भूखंड विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक वकील को बुरी तरह से पीट दिया जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, घटना बृहस्पतिवार रात हमीरगढ़ थाने के अंतर्गत आने वाले तखतपुरा गांव के पास हुई जब पीड़ित वकील मोहन लाल यादव (40) एक विवाह समारोह से घर लौट रहे थे, तभी करीब 10-12 लोगों ने उनकी कार को ट्रैक्टर से टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि उन लोगों ने वकील को लाठियों व रॉड आदि से पीटा और बाद में उसे राजमार्ग पर फेंक कर चले गए।
पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद यादव को भीलवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण राम ने कहा, "पीड़ित पेशे से वकील था। उसका आरोपियों के साथ जमीन विवाद था। इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। हमने मामला दर्ज कर लिया है और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।"
उन्होंने कहा कि पीड़िता ने मौत से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसका इस्तेमाल मामले की जांच के लिए किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY