Launch Date: रियलमी एक्स7 को 2021 में किया जा रहा लॉन्च

रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपने 5जी स्मार्टफोन 'रियलमी एक्स7' को अगले साल भारत में लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है.

Launch Date: रियलमी एक्स7 को 2021 में किया जा रहा लॉन्च
Realme-7x

नई दिल्ली, 15 नवंबर: रियलमी इंडिया (Realme India) के सीईओ (CEO) माधव सेठ (Madhav Seth) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपने 5जी स्मार्टफोन 'रियलमी एक्स7' को अगले साल भारत में लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है. सेठ ने ट्वीट किया कि इस साल फरवरी में लॉन्च हुए रियलमी एक्स50 प्रो के साथ यह भारत में 5जी स्मार्टफोन को लाने वाली पहली कंपनी थी.

उन्होंने आगे कहा कि रियलमी एक्स7 सीरीज साल 2021 में 5जी तकनीक का लोकतंत्रीकरण करेगी.

यह भी पढ़े: रियलमी ने कम समय में बेचे नारजो 20 सीरीज की 2.31 लाख से अधिक इकाइयां, जानें फीचर्स और कीमत.

उन्होंने हाल ही में अपने एक ट्वीट में इस बात का उल्लेख किया था, "रियलमीएक्सप्रो के साथ भारत में 5जी स्मार्टफोन का अनावरण करने वाले हम ही पहले हैं. अब हमारी योजना रियलमी एक्स7सीरीज के लॉन्च के साथ 2021 में 5जी टेक्न ोलॉजी का लोकतंत्रीकरण करना है और आगे और भी कई डिवाइस लाने हैं. रियलमी 5जी लीडर बनने के लिए तत्पर है."


संबंधित खबरें

Realme P3 Series Launch Today: रियलमी पी3 सीरीज आज भारत में होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में; यहां देखें Livestream

Realme P3 Pro Launch Date: रियलमी पी3 प्रो की लॉन्च डेट कन्फर्म, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ; VIDEO

Realme P3 Pro Launch Date: रियलमी P3 सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ

भारत में Realme 14 Pro+ 5G और Realme 14 Pro 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

\