देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का विदेशी आतंकवादी मारा गया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 17 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आईईडी बनाने में माहिर लश्कर-ए-तैयबा का विदेशी आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के लारनू में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद आज सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया।

यह भी पढ़े | Prakash Javadekar Attacks on Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा हमला, कहा- राहुल गांधी को पाकिस्तान और चीन की प्रशंसा करना अच्छा लगता है.

अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी की मौजूदगी का पता चलने के बाद उसे आत्मसमर्पण का मौका दिया गया, लेकिन उसने तलाशी दल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में विदेशी आतंकवादी मारा गया। उसका शव बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़े | Gas Leak Suspected, Foul Smell in Mumbai: मुंबई के चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग,विक्रोली और पवई इलाके में गैस लीक की खबर, लोगों ने ट्वीट कर की शिकायत.

उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान नासिर उर्फ शकील साब उर्फ शक भाई के रूप में हुई है। वह प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध था और आईईडी बनाने में माहिर था।

अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियारों और विस्फोटक समेत अपराध में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री मिली है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)