मुंबई के पूर्वी इलाके के उपनगरीय क्षेत्रों में गैस लीक होने की शिकायतें लोग कर रह हैं. ट्वीटर पर लोग इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि उनके आसपास गैस की महक आ रही है. इस तरह का ट्वीट कई लोगों ने किया है. जो बता रहे हैं काफी देर से इस गंध को महसूस कर रहे हैं. लोगों ने मुंबई के चेंबूर ( Chembur), कांजुरमार्ग (Kanjurmarg) पवई (Powai) और गोवंडी उपनगरीय इलाकों में गैस की बदबू (Gas Leaks) आने की शिकायतें की हैं. फिलहाल अभी तक इस मामले को लेकर बीएमसी (BMC) और फायर ब्रिगेड की तरफ से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी गैस लिक की खबरें इन इलाकों से आ चुकी हैं.
बता दें कि इससे पहले जून महीने में इसी तरह की खबर सामने आई थी. देर रात गैस लीक की सूचना बीएसमसी को मिली थी. जिसके बाद फायर ब्रिग्रेड (Fire brigade) और बीएमसी (BMC) अलर्ट हो गई थी. मुंबई महानगर पालिका ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि मुंबई के चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली और पवई इलाके में गैस लीक हो रही है.
गौरतलब हो कि इसी तरह की घटना पिछले साल सितंबर महीने में भी सामने आई थी. उस वक्त भी गैस लिक होने की खबर बीएमसी और फायर ब्रिगेड को लोगो ने दिया था. उस समय जो जानकारी सामने आई थी उसके मुताबिक राष्ट्रीय रासयनिक उर्वरक के चेंबूर प्लांट में गैस रिसाव की सूचना मिली थी. लेकिन जांच के बाद जानकारी सही नहीं निकली थी.