देश की खबरें | सबसे बड़ी पठन गतिविधि: मोदी ने गिनीज रिकॉर्ड में शामिल होने पर एनबीटी के प्रयासों की सराहना की

पुणे, 15 दिसंबर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली स्वायत्त संस्था नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) ने दावा किया है कि उसके द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम ने सबसे बड़ी पठन गतिविधि के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन प्रयासों की सराहना की।

आयोजकों ने कहा कि बृहस्पतिवार को पुणे के एसपी कॉलेज में कुल 3,066 अभिभावकों ने अपने बच्‍चों को कहानी सुनाने के माध्यम से समाज में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा दिया।

उन्होंने कहा कि इस गतिविधि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया। यह आयोजन पुणे नगर निगम के सहयोग से नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा किया गया था।

इस कार्यक्रम के बारे में एनबीटी की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट को साझा करते हुए, मोदी ने कहा, ‘‘पढ़ने से मिलने वाले आनंद से परिचित कराने का सराहनीय प्रयास। इसमें शामिल लोगों को बधाई।’’

यह आयोजन पुणे पुस्तक महोत्सव के पहले आयोजित किया गया था। महोत्सव 16 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाला है।

आयोजकों के अनुसार, पुणे के नागरिकों ने कहानी कहने के माध्यम से समाज में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों में ‘सबसे बड़ी पठन गतिविधि के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)