जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये में भारी उतार-चढ़ाव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली और अमेरिकी मुद्रा में तेजी के बीच रुपये में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
मुंबई, चार सितंबर घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली और अमेरिकी मुद्रा में तेजी के बीच रुपये में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.38 पर मजबूती के साथ खुला, और आगे बढ़त दर्ज करते हुए 73.35 के स्तर तक आ गया।
यह भी पढ़े | बैंगलुरू: नौ महीनों से 50 करोड़ के घोटाला मामले में पूर्व बैंक कर्मचारी गिरफ्तार..
हालांकि, स्थानीय मुद्रा शुरुआती लाभ को बरकरार नहीं रख पाई और पिछले बंद भाव के मुकाबले सिर्फ एक पैसे की तेजी के साथ 73.46 के स्तर पर कारोबार कर रही थी।
तेल आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से गुरुवार को रुपया 44 पैसे गिरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.47 के स्तर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सभी श्रेणियों के केंद्रीय कर्मचारियों को मिलते ये महत्वपूर्ण भत्तें, जानें नियम.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजारों में भारी बिकवाली और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते रुपये पर दबाव बना।
छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 92.77 पर था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)