Fodder Scam: चारा घोटाले के फैसले के बाद लालू, तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त की
तेजस्वी यादव (Photo Credits: Twitter@yadavtejashwi)

पटना, 22 फरवरी : चारा घोटाले के एक और मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए सोमवार को कहा कि वह ‘‘उनसे लड़ते हैं, जो लोगों को आपस में लड़ाते हैं.’’ लालू को चारा घोटाला के एक और मामले में पिछले हफ्ते दोषी ठहराया गया है और उन्हें पांच साल कैद की सज़ा सुनाई गई है और वह रांची में न्यायिक हिरासत में हैं. लालू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, ‘‘ मैं उनसे लड़ता हूं, जो लोगों को आपस में लड़ाते हैं. वे हरा नहीं सकते, इसलिए साजिशों से फंसाते हैं.” उनके ट्विटर का प्रबंध उनके करीबी लोग करते हैं. ट्विटर पर उनके हवाले से कहा गया है, ‘‘ना डरा, ना झुका, सदा लड़ा हूं, लड़ता ही रहूंगा. लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है, ना आएगा.”

लालू के हवाले से उनके ट्विटर अकाउंट पर कहा गया है, ‘‘अन्याय, असमानता से, तानाशाही, ज़ुल्मी सत्ता से लड़ा हूं, लड़ता रहूंगा . डाल कर आंखों में आंखें, सच जिसकी ताक़त है, साथ है जिसके जनता, उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें.” लगभग तीन साल सलाखों के पीछे रहने के बाद लालू को पिछली साल जमानत मिली थी. उन्होंने अपने दोनों ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया, पर उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले राजद प्रमुख के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर भाजपा के प्रकोष्ठ की तरह कार्य करने का आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र के लिये खतरा बताया . उन्होंने कहा, “जब सरकारी संस्थाएं किसी राजनीतिक पार्टी के प्रकोष्ठ की तरह कार्य करेंगी, तो लोगों को न्याय कैसे मिल पायेगा ? यह देश के लिये खतरा है.” तेजस्वी ने कहा, ‘‘लालू जी गरीबों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे. वह गरीबों, वंचितों एवं शोषितों के नेता हैं. वह न तो कभी झुके हैं और न ही कभी झुकेंगे. गरीबों के न्याय के लिये सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ते रहेंगे.” यह भी पढ़ें : हिजाब मामले पर अदालत का फैसला सभी को मानना चाहिए: शाह

अपने पिता के निर्दोष होने का दावा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में उनके पिता ने खुद चारा घोटाले में कार्रवाई शुरू की थी . उन्होंने कहा, “लालू जी के साथ जो कुछ हो रहा है, उसे देश एवं राज्य की जनता देख रही है . देश की जनता इसका बदला वोट की चोट देकर लेगी. उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा.” बिहार सरकार का ज़िक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया, “राज्य में 80 घोटाले हुए हैं. कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दो लाख करोड़ रुपये का कोई हिसाब नहीं मिल रहा है .” उन्होंने कहा, “देश के सरकारी उपक्रमों को बारी-बारी से बेचा जा रहा है, मगर आरोप पत्र हमारे खिलाफ दायर हो रहे हैं. देश की जांच एजेंसियां कहां हैं?”