जकार्ता, छह जून भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन जापान के केंता निशिमोतो को हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि देश के अन्य खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।
सेन ने प्री क्वार्टर फाइनल में निशिमोतो के खिलाफ 21 . 9, 21 . 15 से जीत दर्ज की ।
त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद हालांकि महिला युगल में हारकर बाहर हो गई । उन्हें जापान की मायु मत्सुमोतो और वाकाना नागाहारा के हाथों 21 . 19, 19 . 21, 19 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी ।
तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा को भी दक्षिण कोरिया की हा ना बाएक और सो ही ली ने 21 . 13, 19 . 21, 21 . 13 से हराया जिससे महिला युगल में भारत की चुनौती खत्म हो गई ।
मिश्रित युगल में बी सुमीत रेड्डी और सिक्की रेड्डी को सिवेइ झेंग और याकिओंग हुआंग की चीन की जोड़ी के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 9 . 21, 11 . 21 से हार का सामना करना पड़ा।
पुरूष एकल में प्रियांशु राजावत को भी कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद थाईलैंड के गत विश्व चैंपियन कुंलावुत वितिदसर्न के खिलाफ 10 . 21, 17 . 21 से हार झेलनी पड़ी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)