Lakhimpur Kheri Violence: 12 घंटे की पूछताछ के बाद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के सिलसिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
लखीमपुर खीरी (उप्र), 10 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के सिलसिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व कर रहे पुलिस उप महानिरीक्षक (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल ने शनिवार रात लगभग 11 बजे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की जानकारी दी. अग्रवाल ने बताया, ‘‘मिश्रा ने पुलिस के प्रश्नों का सही उत्तर नहीं दिया और जांच में सहयोग नहीं किया. वह सही बातें नहीं बताना चाह रहे हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.’’
अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि आशीष मिश्रा की शनिवार रात को ही पुलिस लाइन में चिकित्सीय जांच करा दी गयी और उन्हें कल सुबह (रविवार) ही अदालत में पेश किया जाएगा. हालांकि, शनिवार रात 12 बजे तक मिश्रा को पूछताछ कक्ष में ही रखा गया है. पुलिस लाइन के आसपास के इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया और अवरोधक लगाए गए. सूत्रों ने बताया कि चिकित्सा जांच के बाद अब मिश्रा को अगले 24 घंटे के भीतर अदालत में पेश किया जाएगा. यह भी पढ़ें : दुष्कर्म पीड़िता को धमकी देने के आरोप में फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के संस्थापक समेत तीन गिरफ्तार
इस बीच, देर रात तक पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि रात को आशीष मिश्रा को पुलिस लाइन में ही रखा जाएगा या कहीं और ले जाया जाएगा. अपने बेटे के एसआईटी द्वारा की जा रही पूछताछ का सामना करने के दौरान अजय मिश्रा लखीमपुर खीरी में अपने सांसद कार्यालय में वकीलों के साथ मौजूद थे और बाद में वह अपने समर्थकों को शांत कराने के लिए बाहर आए. बड़ी संख्या में उनके समर्थन उनके आवास के बाहर एकत्रित हो गए थे और उनके तथा उनके बेटे के समर्थन में नारे लगा रहे थे.