चंडीगढ़, 11 अगस्त हरियाणा सरकार की नयी पहल ‘लाडो की बगिया’ के तहत बुधवार को राज्य में लड़कियों द्वारा 500 पौधों को रोपा गया। इस अभियान का मकसद राज्य में वनक्षेत्र का विस्तार करना है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को हरियाली तीज के मौके पर झज्जर जिले के खानपुर खुर्द गांव में पांच एकड़ में फैले ‘लाडो की बगिया ऑक्सीवन’ का उद्घाटन किया। वीडियो कांफ्रेंस से उद्घाटन करने के बाद उन्होंने लोगों को बधाई दी और इस वन को लड़कियों और पर्यावरण प्रेमियों को समर्पित किया।
यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक खट्टर ने कहा, ‘‘प्रत्येक लड़की को चमकने का मौका दिया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि इस साल मानसून के दौरान राज्य में तीन करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने रेखांकित किया कि पंचकूला सहित राज्य के विभिन्न हिस्सो में ‘ऑक्सी वन’ स्थापित किए जा रहे हैं जहां पर भूमि के बड़े हिस्से में वृक्ष् लगाए जाएंगे जो ‘ हरित फेफड़े’ की तरह काम करेंगे ताकि लोग ताजी हवा में सांस ले सकें।
राज्य सरकार ने ‘हरियाणा वन प्रबंधन सूचना प्रणाली ऐप’ भी बनाया है जिसपर पौधों की उपलब्धता संबंधी जानकारी मिलेगी। बयान के मुताबिक हरियाणा सरकार ने राज्य में 60 हर्बल पार्क की स्थापना की है व चार ऐसे पार्क और स्थापित किए जाएंगे।
खट्टर ने बताया कि मोरनी इलाके में पांच हजार एकड़ में औषधि वन विकसित किया जा रहा है।फूलों की खेती गुरुग्राम और रेवाड़ी जिले में हो रही है।इसी प्रकार मुरथल में 116 एकड़ जमीन पर और यमुनानगर में 11 एकड़ पर फूलों की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ऑक्सी वन’ की अवधारणा पंचकूला और करनाल में शुरू की गई और अब इसे राज्य के अन्य हिस्सों में भी अपनाया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)