लेह, 26 अप्रैल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण करीब एक महीने से लेह में फंसे जंस्कार उपसंभाग के 1,200 से ज्यादा निवासियों की मुश्किलें आसान करते हुए केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन ने शनिवार को सड़क मार्ग से उन्हें करगिल के रास्ते घर भेजना शुरू कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल राज्य परिवहन की चार बसें 100 यात्रियों को लेकर लेह से जंस्कार रवाना हुई हैं।
उन्होने बताया कि बाकियों को भी अलग-अलग समूहों में अगले कुछ दिन में रवाना कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बस चालक, उनके सहायक और यात्रियों से मास्क पहनने और दो-गज की दूरी बनाए रखने के अनिवार्य नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के करगिल पहुंचने के बाद वे वहां के पर्यटक सुविधा केन्द्र में रुकेंगे जहां करगिल जिला प्रशासन ने उनके ठहरने आदि की व्यवस्था की है।
इसबीच, करगिल के जिलाधिकारी ने थुइना गांव में शनिवार को कोविड-19 का एक मामला सामने आने के बाद उसे निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY