Koo App ने जून में 54,000 पोस्ट को नियंत्रित किया, उपयोगकर्ताओं ने 5,502 की शिकायत की

देशी सोशल मीडिया मंच कू ने कहा कि उसने जून में अपने उपयोगकर्ताओं की 54,235 पोस्ट को नियंत्रित किया, जबकि उसे इस दौरान 5,502 पोस्ट के संबंध में शिकायतें मिलीं. कू ने आईटी नियमों के तहत अनिवार्य मासिक अनुपालन रिपोर्ट में यह बात कही.

Koo App ने जून में 54,000 पोस्ट को नियंत्रित किया, उपयोगकर्ताओं ने 5,502 की शिकायत की
कू एप (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, एक जुलाई: देशी सोशल मीडिया मंच कू ने कहा कि उसने जून में अपने उपयोगकर्ताओं की 54,235 पोस्ट को नियंत्रित किया, जबकि उसे इस दौरान 5,502 पोस्ट के संबंध में शिकायतें मिलीं. कू ने आईटी नियमों के तहत अनिवार्य मासिक अनुपालन रिपोर्ट में यह बात कही. कंपनी ने कहा कि वह पहला भारतीय सोशल मीडिया मंच है, जिसने 26 मई से लागू आईटी नियमों के तहत अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट जारी की है.

कुल 60 लाख से भी अधिक उपयोगकर्ताओं को जोड़ चुकी कू ने कहा कि जून 2021 की उसकी रिपोर्ट से पता चलता है कि उसके उपयोगकर्ताओं ने 5,502 पोस्ट के संबंध में शिकायत की, जिनमें से 22.7 प्रतिशत (1,253) को हटा दिया गया, जबकि बाकी (4,249) के खिलाफ ‘अन्य कार्रवाई’ की गई.

यह भी पढ़ें- ट्विटर हुआ पुराना, अब मेड इन इंडिया ‘Koo App’ पर बढ़ा लोगों का रुझान

कू ने पीटीआई- को एक ईमेल में कहा कि उसने खुद सक्रियता दिखाते हुए 54,235 पोस्ट को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए, जिनमें से 2.2 प्रतिशत (1,996) को पूरी तरह हटा दिया गया, जबकि बाकी (52,239) के खिलाफ ‘अन्य कार्रवाई’ की गई.


संबंधित खबरें

Delhi: दिल्ली मेट्रो में गेट से कूदकर यात्रियों के बाहर निकलने का मामला, DMRC ने दी सफाई

Apoorva Mukhija Dropped from IIFA Event: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद के बाद करणी सेना की धमकी पर अपूर्वा मखीजा को IIFA इवेंट से हटाया गया!

Shreyanka Patil Likely To Miss Out WPL 2025: चोट के कारण महिला प्रीमियर लीग के पूरे सीजन से बाहर हो सकती हैं श्रेयंका पाटिल, सोशल मीडिया पर दिए संकेत

Viral Video: 'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना' ; वैलेंटाइन डे पर एक्टिव हुए 'हिन्दू संगठन', प्रेमी जोड़ों को दी चेतावनी

\