Koo App ने जून में 54,000 पोस्ट को नियंत्रित किया, उपयोगकर्ताओं ने 5,502 की शिकायत की

देशी सोशल मीडिया मंच कू ने कहा कि उसने जून में अपने उपयोगकर्ताओं की 54,235 पोस्ट को नियंत्रित किया, जबकि उसे इस दौरान 5,502 पोस्ट के संबंध में शिकायतें मिलीं. कू ने आईटी नियमों के तहत अनिवार्य मासिक अनुपालन रिपोर्ट में यह बात कही.

Koo App ने जून में 54,000 पोस्ट को नियंत्रित किया, उपयोगकर्ताओं ने 5,502 की शिकायत की
कू एप (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, एक जुलाई: देशी सोशल मीडिया मंच कू ने कहा कि उसने जून में अपने उपयोगकर्ताओं की 54,235 पोस्ट को नियंत्रित किया, जबकि उसे इस दौरान 5,502 पोस्ट के संबंध में शिकायतें मिलीं. कू ने आईटी नियमों के तहत अनिवार्य मासिक अनुपालन रिपोर्ट में यह बात कही. कंपनी ने कहा कि वह पहला भारतीय सोशल मीडिया मंच है, जिसने 26 मई से लागू आईटी नियमों के तहत अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट जारी की है.

कुल 60 लाख से भी अधिक उपयोगकर्ताओं को जोड़ चुकी कू ने कहा कि जून 2021 की उसकी रिपोर्ट से पता चलता है कि उसके उपयोगकर्ताओं ने 5,502 पोस्ट के संबंध में शिकायत की, जिनमें से 22.7 प्रतिशत (1,253) को हटा दिया गया, जबकि बाकी (4,249) के खिलाफ ‘अन्य कार्रवाई’ की गई.

यह भी पढ़ें- ट्विटर हुआ पुराना, अब मेड इन इंडिया ‘Koo App’ पर बढ़ा लोगों का रुझान

कू ने पीटीआई- को एक ईमेल में कहा कि उसने खुद सक्रियता दिखाते हुए 54,235 पोस्ट को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए, जिनमें से 2.2 प्रतिशत (1,996) को पूरी तरह हटा दिया गया, जबकि बाकी (52,239) के खिलाफ ‘अन्य कार्रवाई’ की गई.


संबंधित खबरें

Viral Video: 'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना' ; वैलेंटाइन डे पर एक्टिव हुए 'हिन्दू संगठन', प्रेमी जोड़ों को दी चेतावनी

Ranveer Allahbadia Controversy: FIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे रणवीर इलाहाबादिया, अदालत ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार

CM Yogi Deepfake Video Viral: सीएम योगी का मुस्लिम टोपी पहने हुए डीपफेक वीडियो वायरल, लखनऊ में FIR दर्ज

VIDEO: प्रपोजल ठुकराने पर सिरफिरे ने लड़की और खुद पर डाला पेट्रोल, CCTV में कैद खौफनाक मंजर

\