देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड का कहर जारी, 1290 नये मामले सामने आये

बेंगलुरु, तीन जनवरी कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है और सोमवार को राज्य में संक्रमण के 1290 नये मामले सामने आये जबकि पांच लोगों की मौत हो गयी । इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 30,10,847 जबकि मरने वालों की तादाद 38,351 पर पहुंच गयी । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।

बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों में से 1041 अकेले बेंगलुरु में आये हैं । इसके अनुसार राजधानी में 134 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं जबकि तीन लोगों की मौत हुयी है ।

इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 11,345 है ।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बुधवार के बाद से लगातार संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है । बुधवार को राज्य में संक्रमण के 566 नये मामले सामने आये थे ।

इसमें कहा गया है कि राज्य में 232 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 29,61,122 पर पहुंच चुकी है ।

राज्य में आज संक्रमण दर 1.60 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 0.38 प्रतिशत हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)