COVID-19 Spike: दक्षिणी राज्यों में कोरोना का प्रकोप जारी, कर्नाटक में 6 हजार नए केस
देश के दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार जारी है. मंगलवार को कर्नाटक में संक्रमण के छह हजार से अधिक मामले सामने आए, तमिलनाडु में 3,645 और लोग संक्रमित पाए गए.
बेंगलुरु/चेन्नई/तिरुवनंतपुरम, छह अप्रैल: देश के दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार जारी है. मंगलवार को कर्नाटक में संक्रमण के छह हजार से अधिक मामले सामने आए, तमिलनाडु में 3,645 और लोग संक्रमित पाए गए तथा केरल में साढ़े तीन हजार से अधिक और लोग संक्रमण के शिकार हुए. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि मंगलवार को संक्रमण के 6,150 मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,26,584 हो गए. COVID-19 Spike: देशभर में कोरोना की रफ्तार जारी, कोविड के सबसे ज्यादा मामले वाले 10 जिलों में से 7 महाराष्ट्र के.
इस दौरान राज्य में कोविड-19 से 39 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 12,696 पर पहुंच गई. बुलेटिन के अनुसार, अब तक 9,68,762 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 45,107 मरीज उपचाराधीन हैं.
वहीं, तमिलनाडु में संक्रमण के 3,645 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 9,07,124 हो गए. राज्य में कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 12,804 पर पहुंच गई.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, अब तक 8,68,722 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 25,598 मरीज उपचाराधीन हैं. इसी बीच केरल में हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि देखने को मिली जहां मंगलवार को 3,502 नए मामले सामने आए.
राज्य सरकार ने बताया कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 11,41,092 हो गए और कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 29,962 पर पहुंच गई. संक्रमण के नए मामलों में 14 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं.
पिछले 24 घंटे में महामारी से 14 और मरीजों की मौत हो गई. केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने बताया कि अब तक राज्य में 11,06,123 लोग ठीक हो चुके हैं. केरल में अब तक कोविड-19 से 4,694 मरीजों की मौत हो चुकी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)