Coronavirus Update: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर हुए 257,914, अबतक 5 हजार 426 संक्रमितों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credist: getty)

इस्लामाबाद, 16 जुलाई: पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में 2,145 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,57,914 हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोविड-19 के 1,78,737 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बुधवार को पिछले चौबीस घंटों के दौरान इस महामारी से 40 और मरीजों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,426 हो गई. मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान में अभी कोविड-19 के 73,751 मरीजों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Worldwide Coronavirus Update: दुनियाभर में COVID-19 के आकड़े 1.3 करोड़ के पार, 5.83 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

संक्रमण के कुल मामलों में सिंध से 1,08,913, पंजाब से 88,539, खैबर पख्तूनख्वा से 31,217, इस्लामाबाद से 14,402, बलूचिस्तान से 11,322, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 1,771 और गिलगित बल्तिस्तान से 1,750 मामले सामने आए हैं.

अभी तक कुल 16,52,183 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)