देश की खबरें | कोविड-19 : अरुणाचल प्रदेश में तीन नए मरीज, अंडमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार हुई

ईटानगर/पोर्ट ब्लेयर, पांच मार्च अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमतों की कुल संख्या बढ़कर 64,461 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ एल जम्पा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान इस पूर्वोत्तर राज्य में महामारी से किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, लिहाज़ा मृतक संख्या 296 पर ही स्थिर है।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से अपर सियांग जिले से दो जबकि सियांग जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया।

डॉ जम्पा ने बताया कि अब तक कुल 64,092 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 15 मरीज संक्रमण से ठीक हुए। प्रदेश में 73 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

राज्य में बीते 24 घंटे में 208 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। राज्य में अब तक कुल 12,64,609 नमूनों की जांच हो चुकी है। संक्रमण की दर 1.44 प्रतिशत बनी हुई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 99.43 प्रतिशत हो गयी है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी (एसएसओ) डॉ दिमोंग पाडुंग ने कहा कि राज्य में अब तक 16,41,503 से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।

वहीं, अंडमान-निकोबार में बीते 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया, जिसके चलते संक्रमितों की कुल संख्या 10,020 पर ही स्थिर रही। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में अब कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार है। अब तक कुल 9,887 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 129 पर बनी हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)