मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।
नए प्रतिबंधों के तहत आवश्यक और चिकित्सीय कारणों को छोड़कर लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी होगी। किराना दुकानें, मिठाई और बेकरी की दुकानों को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की इजाजत दी गयी है और वह भी केवल होम डिलिवरी के लिए।
नासिक में अब तक कोरोना संक्रमण के 3,56,084 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी के कारण जिले में 3,865 लोगों की मौत हो चुकी है।
भुजबल ने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले नासिक में इस बार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं और हाल के दिनों में करीब 33,000-34,000 नए मामले सामने आए हैं। इसके कारण अस्पतालों में बिस्तरों, ऑक्सीजन और काले फफूंदी की नयी समस्या को लेकर चिंताएं बढ़ गयी हैं।
भुजबल ने कहा, ‘‘ जिले के कुछ हिस्सों में लोग अभी भी मास्क नहीं पहनते हैं और आदिवासी समुदाय के लोग नपुंसकता के डर से टीका लगवाने को लेकर इच्छुक नहीं हैं। ग्रामीण इलाकों में मामले बढ़ रहे हैं इसलिए हमने 12 से 23 मई के दौरान लॉकडाउन के नियमों को और अधिक कड़ा करने का फैसला किया है।’’
लॉकडाउन के दौरान सभी टीकाकरण केन्द्रों के अलावा बैंक और डाक घर आवश्यक सेवाओं के लिए खुले रहेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY