कोविड-19 : पंजाब के छतबीर चिड़ियाघर में पशुओं की सुरक्षा के लिये उठाए गए कदम

चंडीगढ़, 19 अप्रैल अमेरिका में एक बाघ के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पंजाब में छतबीर चिड़ियाघर में पशुओं की सुरक्षा के लिये विभिन्न ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि 500 एकड़ में फैले राज्य के सबसे बड़े चिड़ियाघर में सभी पशु सुरक्षित हैं और उनकी नियमित निगरानी की जा रही है।

इस चिड़ियाघर को महेंद्र चौधरी प्राणी उद्यान भी कहा जाता है।

चिड़ियाघर के फील्ड निदेशक एम सुधागर ने पीटीआई को बताया, ''सभी पशु सुरक्षित हैं। उनमें से किसी में भी लक्षण नहीं पाए गए हैं। अमेरिका में बाघ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हमने पशुओं की सुरक्षा के लिये विभिन्न कदम उठाएं हैं।''

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते आम जनता के लिये चिड़ियाघर बंद है।

सुधागर ने बताया कि चिड़ियाघर में 1,400 पशु-पक्षी हैं। इन दिनों यहां कर्मचारियों की तादाद एक तिहाई से भी कम कर दी गई है। यहां वही कर्मचारी हैं जो या तो चिड़ियाघर कॉलोनी में या फिर इसके दो किलोमीटर के दायरे में रहते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)