देश की खबरें | कोविड-19 सीरो सर्वे के परिणाम इस सप्ताह घोषित होने की उम्मीद: जैन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि शहर की कोविड-19 स्थिति का बेहतर आकलन करने के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी में किए गए सीरो सर्वे के परिणाम इस सप्ताह घोषित होने की उम्मीद है।

दिल्ली में कोविड-19 स्थिति के व्यापक आकलन के लिए एक से सात अगस्त तक यह सर्वे किया गया था।

यह भी पढ़े | सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 19 अगस्त को सुनाएगी अपना फैसला: 18 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इस सर्वे के तहत यह पता लगाने के लिए रक्त के नमूनों की जांच की जाती है कि लोगों में वायरस संक्रमण के खिलाफ कितने एंटीबॉडी बने है।

जैन ने कहा कि पिछली बार 27 जून से 10 जुलाई तक किये गये सर्वे में पता चला था कि लगभग 24 प्रतिशत लोगों के नमूनों में एंटीबॉडी की मौजूदगी पाई गई थी जिसका मतलब है कि वे कोविड-19 से प्रभावित थे।

यह भी पढ़े | Northeast Frontier Railway Recruitment 2020: रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए 4499 भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘नये सीरो सर्वे के परिणाम इस सप्ताह आने की उम्मीद है।’’

इस सर्वे के लिए विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के 15,000 से अधिक नमूने एकत्र किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 787 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1.53 लाख से अधिक हो गई है जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,214 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)