देश की खबरें | कोविड-19: नगालैंड में रिकॉर्ड 215 मरीज बीमारी से ठीक हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोहिमा, 20 अगस्त नगालैंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पंगनु फोम ने कहा कि नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 25 नए मामलों का पता चला, जबकि 215 रोगी इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जो अब तक एक दिन में ठीक हुए रोगियों की सर्वाधिक संख्या है।

यह लगातार छठा दिन है कि जब राज्य में वायरस से संक्रमित लोगों के मुकाबले ठीक हुए लोगों की संख्या अधिक है।

यह भी पढ़े | मुंबई: धारावी में कोरोना के 17 नए मरीज पाए गए: 20 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

फोम ने ट्वीट किया कि राज्य में कोविड-19 से ठीक हुए 215 मरीजों में से 192 दीमापुर के हैं, जबकि कोहिमा में 21 और जुन्हेबोटो जिले में दो लोग ठीक हुए हैं।

लगभग इसके साथ ही राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 53.61 प्रतिशत हो गई है।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान के रेल मंत्री Sheikh Rasheed ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी, बोले असम तक है टारगेट, मुसलामनों को नहीं होगा नुकसान.

मंत्री ने कहा कि हालांकि, राज्य में कोविड-19 के 25 नए पुष्ट मामले सामने आए हैं। दीमापुर में 15, कोहिमा में नौ और मोन में एक मामला सामने आया है। 827 नमूनों की जांच की गई थी।

इससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,583 हो गए हैं, जिनमें से 1,648 मरीज उपचाराधीन हैं, आठ की मौत हो गई है, छह अन्य राज्यों में चले गए हैं और 1,921 लोग ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)