कोविड-19: हरियाणा में 18 नये मामलों में से सात गुड़गांव से, राज्य में कुल मामले बढ़ कर 928 हुए
जमात

चंडीगढ़, 18 मई हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 18 नये मामले सामने आए, जिनमें सात मामले गुड़गांव से हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 928 पहुंच गये।

गुड़गांव के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में फरीदाबाद और सोनीपत में तीन-तीन मामले सामने आये हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, करनाल और महेंद्रगढ़ में एक-एक मामले सामने आये हैं। तीन मामले हिसार में सामने आये हैं।

पिछले कुछ दिनों में गुड़गांव में नये मामले सामने आते जा रहे हैं। गुड़गांव में अब कुल मामले बढ़ कर 211 हो गये हैं। इनमें 97 मरीजों का इलाज चल रहा है।

हरियाणा में अब तक कोविड-19 से 14 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 18 मई तक राज्य में प्रति 10 लाख लोगों में 3,183 की जांच की गई है। राज्य में मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर 64.44 है।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के किसी मरीज को अब तक वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ी।

उन्होंने कहा कि मारूती सुजुकी इंडिया ने हरियाणा सरकार को 50 वेंटिलेटर दान किये हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा चीनी जांच किट खारिज किये जाने के बाद दूसरे देश से ये किट खरीदी गई लेकिन ये वांछित नतीजे नहीं दे रहे।

इस बीच, यहां वीडियो कांफ्रेंस से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया कि निजी स्वास्थ्य क्लीनिक, नर्सिंग होम और दंत चिकित्सा क्लीनिक भी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिये केंद्र द्वारा घोषित विशेष आर्थिक पैकेज में शामिल किये जाएं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इसके अलावा यदि कोई प्राइवेट डॉक्टर कोविड-19 से संक्रमित हों तो उनके इलाज का खर्च अवश्य ही सरकार वहन करे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)