देश की खबरें | कोविड-19: पश्चिम बंगाल में लगा लॉकडाउन, दुकानें बंद, सड़कों से वाहन नदारद
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 23 जुलाई पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बृहस्पतिवार को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया।

सरकार के एक सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन रखने की योजना के तहत यहां सभी दुकानें बंद रहीं और परिवहन के सभी साधन भी सड़कों से नदारद थे। 25 और 29 जुलाई को भी ऐसे ही लॉकडाउन लगाया जाएगा।

यह भी पढ़े | चुनाव आयोग ने 7 सितंबर तक स्थगित किए सभी उपचुनाव, कोरोना महामारी और बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर लिया फैसला.

राज्य के कुछ हिस्सों में वायरस के सामुदायिक प्रसार के बीच द्वि-साप्ताहिक लॉकडाउन को लागू करने का कदम उठाया गया।

पुलिस के विशष दल शहर के विभिन्न हिस्सों में, खासकर निरुद्ध क्षेत्रों में गश्त लगा रहे हैं। लोगों को घरों और उनके इलाके से निकलने के लिए रोकने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में अवरोधक भी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़े | उत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण: 23 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

आपातकालीन सेवाओं के अलावा सरकारी और निजी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सार्वजनिक और निजी परिवहन, अन्य गतिविधियां इन दिनों बंद रहेंगी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बुधवार को कोविड-19 से 39 लोगों की जान जाने से मृतक संख्या 1,221 हो गए हैं। वहीं 2,291 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 49,321 हो गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)