लंदन, 17 जुलाई ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने काम पर वापस लौटने का संदेश देते हुए, कोविड-19 के कारण लागू पाबंदियों में ढील देने को लेकर शुक्रवार को दिशा निर्देश जारी किए जिनके तहत नियोक्ताओं को और अधिकार दिए जाएंगे जिससे वे अपने कर्मचारियों को आवश्यकता पड़ने पर एक अगस्त से कार्यालय आने को कह सकेंगे।
अभी तक सरकार की ओर से लोगों को यथासंभव घर से ही काम करने को कहा जा रहा था।
यह भी पढ़े | संयुक्त अरब अमीरात के मंगलयान का अब सोमवार को होगा प्रक्षेपण.
प्रधानमंत्री के संदेश से अब नियोक्ताओं को जरूरत के आधार पर अपने कर्मचारियों के बारे में निर्णय लेने की और अधिक स्वतंत्रता होगी।
जॉनसन ने डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आधिकारिक आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “नियोक्ताओं को निर्णय लेने की और अधिक स्वतंत्रता दी जाएगी। इसके तहत घर से काम किया जा सकेगा या कोविड से सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए कार्यालयों को सुरक्षित करना होगा।”
यह भी पढ़े | ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के पार, 76 हजार संक्रमितों की हुई मौत.
जॉनसन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के लिए अतिरिक्त तीन अरब डॉलर की सहायता देने की भी घोषणा की जिससे कोरोना वायरस महामारी के संभावित दूसरे चरण के लिए तैयारियां की जा सकें।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वायरस के ठंड में और अधिक संक्रामक होने की आशंका है।
उन्होंने कहा कि सरकार एनएचएस को ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार कर रही है।
उन्होंने कहा, “हम सबसे बुरी परिस्थिति की तैयारी कर रहे हैं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)