देश की खबरें | कोविड-19 से पंजाब में 30 और मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में मंगलवार को कोविड-19 से 30 और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 515 नए मामले सामने आए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 17 नवंबर पंजाब में मंगलवार को कोविड-19 से 30 और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 515 नए मामले सामने आए।

इसके साथ ही मृतकों की संख्या 4,510 पर पहुंच गई और राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,42,597 हो गए।

यह भी पढ़े | PIB फैक्ट चेक ने लद्दाख में चीन द्वारा माइक्रोवेव हथियारों के उपयोग की खबरों को बताया फेक: 17 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के अनुसार अभी राज्य में 5,821 मरीज उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | Chhath Puja 2020: मुंबई में समुद्र के तट, नदी और तालाबों के पास छठ पूजा मनाने पर रोक, BMC ने कोरोना महामारी को लेकर लिया फैसला.

बुलेटिन के अनुसार अब तक कोविड-19 के 1,32,266 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इसी बीच, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई।

चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार मंगलवार तक शहर में कोविड-19 से 252 मरीजों की मौत हो चुकी है।

चंडीगढ़ में संक्रमण के 136 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 16,022 हो गए।

वर्तमान में संघ शासित क्षेत्र में कोविड-19 के 1,026 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 14,744 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\