बरहमपुर (ओडिशा), 28 अप्रैल जिले में स्थित सरकारी आईटीआई ने घातक कोविड-19 महामारी से लड़ रहे चिकित्सा कर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरण तैयार किए हैं। इसने इंट्युबेशन प्रक्रिया के लिए एक एरोसोल बॉक्स विकसित किया है।
एरोसोल बॉक्स में एक पारदर्शी प्लास्टिक क्यूब होता है जिससे एक मरीज के सिर को कवर किया जाता है। इसमें दो गोलाकार रास्ते होते हैं, ताकि उसके माध्यम से चिकित्सा कर्मी के हाथ ‘एयरवे प्रसीजर’ के लिए उसके भीतर जा सके।
आईटीआई के प्रिंसिपल रजत कुमार पाणिग्राही ने कहा कि जब चिकित्सा कर्मी कोविड-19 रोगियों के पास होते हैं, तो वे सीधे वायरस के संपर्क में आते हैं और असुरक्षित हो जाते हैं। पारदर्शी एयरोसोल बॉक्स, चिकित्सा पेशेवरों के लिए वायरस के संपर्क को काफी कम कर देता है।
उनके नेतृत्व में आईटीआई-ब्रह्मपुर की एक टीम ने एरोसोल बॉक्स की योजना बनाई, इसका डिजाइन बनाया और फिर इसे विकसित किया।
उन्होंने कहा कि जरूरी लेजर-कटिंग, ड्रिलिंग और फिटिंग एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों से फीडबैक लेने के बाद की गई।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने फिलहाल दो ऐसे बॉक्स विकसित किए हैं। अगर प्रशासन इस तरह के बक्से का आदेश देता है, तो हम इसका और निर्माण करेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)