Covid-19: सीनेटरों ने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से अमेरिकी सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने की अपील

सीनेटरों के एक प्रभावशाली समूह ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से अपील की है कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मूल स्रोत और कोविड-19 संकट के संबंध में डब्ल्यूएचओ के निर्णयों के संबंध में पारदर्शी एवं स्वतंत्र जांच करने के लिए जापान, दक्षिण कोरिया और यूरोपीय देशों जैसे अमेरिकी सहयोगियों के साथ मिलकर काम करें.

राष्ट्रपति डोनाल्ड (Photo Credits: IANS)

वाशिंगटन, 17 अप्रैल: सीनेटरों के एक प्रभावशाली समूह ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) से अपील की है कि वह कोरोना वायरस (Corona Virus) वैश्विक महामारी के मूल स्रोत और कोविड-19 (Covid-19) संकट के संबंध में डब्ल्यूएचओ के निर्णयों के संबंध में पारदर्शी एवं स्वतंत्र जांच करने के लिए जापान, दक्षिण कोरिया और यूरोपीय देशों जैसे अमेरिकी सहयोगियों के साथ मिलकर काम करें. रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के फ्लोरिडा से सीनेटर मार्को रुबियो के नेतृत्व में सीनेटरों ने राष्ट्रपति से अपील की कि वह कोविड-19 से निपटने की कार्रवाई और संबंधित जांच के अंतरराष्ट्रीय समन्वित प्रयासों के नेतृत्व के लिए एक उच्चस्तरीय दूत को नियुक्त करें.

इस संबंध में ट्रम्प को सौंपे गए पत्र पर रुबियो के अलावा मार्शा ब्लैकबर्न, थॉम टिलिस, जॉन कॉर्निन, रोजर विकर, टेड क्रूज, डैन सुलिवन और माइक ली के भी हस्ताक्षर थे. सीनेटरों ने आरोप लगाया कि चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के पहली बार फैलने से लेकर अब तक चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीपी) इस पर पर्दा डालने की हर संभव कोशिश करती रही है और उसने इस संक्रमण के लिए अमेरिका पर भी प्रत्यक्ष दोषारोपण किया है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के कारण 32,000 से अधिक लोगों की हुई मौत

उन्होंने कहा कि इस महामारी के नियंत्रित होने के बाद इस वायरस का संक्रमण फैलने के मूल स्रोत या कारण संबंधी और चीन द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) समेत अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कथित दुरुपयोग के संबंध में समग्र अंतरराष्ट्रीय जांच की आवश्यकता होगी. सीनेटरों ने कहा, ‘‘अत: हम आपसे विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और (संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की) राजदूत केली क्राफ्ट (Kelly Craft) समेत अपने प्रशासन को यह निर्देश देने की अपील करते हैं कि वह कोविड-19 के मूल स्रोत और संकट के संबंध में डब्ल्यूएचओ के निर्णयों की स्वतंत्र एवं पारदर्शी जांच के लिए जापान, दक्षिण कोरिया और यूरोपीय देशों जैसे हमारे सहयोगियों के साथ मिलकर काम करे.’’

इसमें लिखा है, ‘‘हम आपसे कोविड-19 से निपटने की कार्रवाई और संबंधित जांच के अंतरराष्ट्रीय समन्वित प्रयासों के नेतृत्व के लिए एक उच्चस्तरीय दूत को नियुक्त करने की भी अपील करते हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\