नयी दिल्ली, 29 अगस्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में लगातार तीसरे दिन नौ लाख से ज्यादा नमूनों की जांच होने के साथ ही अब तक हुई कोविड-19 की कुल जांच का आंकड़ा चार करोड़ के पार पहुंच गया है।
मंत्रालय के मुताबिक प्रति 10 लाख आबादी पर जांच की संख्या बढ़कर अब 29,280 हो गई है जबकि देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 34,63,972 हो गई है।
यह भी पढ़े | आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर भारत ने टिड्डियों के प्रकोप को नियंत्रित किया: PM नरेंद्र मोदी.
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र के लक्षित, सतत और समन्वित प्रयासों तथा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा इन्हें लागू करने की वजह से देश में अब तक 4,04,06,609 लोगों की कोविड-19 जांच का नया मुकाम हासिल किया गया है।
देश में रोजाना की जाने वाली जांच की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब रोजाना करीब 10 लाख मरीजों की जांच की क्षमता हासिल की जा चुकी है और शुक्रवार को भी 9,28,761 कोविड-19 जांच की गईं।
मंत्रालय के मुताबिक, “इससे प्रति 10 लाख आबादी पर जांच (टीपीएम) में भी तेजी से इजाफा हुआ जो अब बढ़कर 29,280 हो गई है। जैसा कि कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में देखा गया है कि उन्होंने जांच की संख्या बढ़ा दी है जिससे उच्च जांच दर के साथ अंतत: संक्रमण दर नीचे गिरेगी। देश में संक्रमण दर अभी 8.75 प्रतिशत है और इसमें लगातार गिरावट हो रही है।”
देश में कोविड-19 की तीन करोड़ जांच का आंकड़ा 17 अगस्त को हासिल किया था।
भारत में पुणे की एक प्रयोगशाला में जनवरी में कोविड-19 की पहली जांच की गई थी और अब देश ने ऐसी चार करोड़ जांच करने का मुकाम भी हासिल कर लिया है।
देश “जांच, नजर रखने और इलाज” के रणनीतिक नजरिये का पालन कर रहा है जहां कोविड-19 प्रतिक्रिया और प्रबंधन के लिहाज से जांच एक शुरुआती और महत्वपूर्ण स्तंभ है।
मंत्रालय ने रेखांकित किया कि जांच की रफ्तार में तेजी के जरिये ही शुरुआती स्तर पर संक्रमण की पहचान की जा सकती है, उनके संपर्क का पता लगाया जा सकता है और उन्हें पृथक-वास में भेजा जा सकता है। इससे घर पर पृथक-वास या अस्पतालों में संक्रमित मरीजों को समय पर प्रभावी उपचार दिया जाना सुनिश्चित किया जा सकता है।
इसने कहा कि देश में जांच प्रयोगशालाओं की संख्या में भी काफी इजाफा किया गया है जिससे राष्ट्रीय जांच दर में महत्वपूर्ण रूप से वृद्धि देखने को मिली है। देश में फिलहाल 1,576 प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच का काम चल रहा है जिनमें से 1002 सरकारी क्षेत्र की और 574 निजी क्षेत्र की हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के 76,472 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 34,63,472 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान 1021 और कोविड-19 मरीजों की मौत के साथ इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 62,550 हो गई।
आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 26,48,998 हो गई है जिससे बीमारी से ठीक होने वालों की दर 76.47 प्रतिशत हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)