लखनउ, सात अगस्त उत्तर प्रदेश में कोविड—19 की वजह से शुक्रवार को रिकार्ड 63 लोगों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकडा बढकर 1981 हो गया । बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4404 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1, 13, 378 हो गयी है।।
अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में इस समय संकमण के उपचाराधीन मामले 44, 563 हैं जबकि 66, 834 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं ।
सरकारी बयान में बताया गया कि बीते 24 घंटे में हुई 63 मौतों में से सबसे अधिक 13 मौतें लखनउ में हुईं । कानपुर नगर में नौ, आजमगढ में छह, प्रयागराज में पांच, गोरखपुर में चार तथा वाराणसी और बलिया में तीन तीन लोगों की जान कोरोना संक्रमण के कारण गयी ।
बयान के अनुसार सबसे अधिक 707 नये मामले लखनउ में सामने आये जबकि कानपुर नगर में 393, वाराणसी में 271 तथा बरेली में 211 संक्रमण के नये मामले प्रकाश में आये ।
यह भी पढ़े | एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, दुबई से आ रहा था विमान: 7 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
बयान में हालांकि कहा गया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4467 नये मामले सामने आये हैं ।
अवस्थी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 95, 737 सैम्पल जांचे गये । अब तक 28 लाख से अधिक सैम्पल की जांच हो चुकी है । इस समय 15, 035 लोग होम आइसोलेशन (घर पर एकांतवास) में हैं जबकि 1325 लोग निजी अस्पतालों में हैं और 170 लोग सेमी पेड सुविधाओं के तहत उपचार करा रहे हैं ।
दिन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक के बारे में सूचित करते हुए अवस्थी ने बताया कि जिलों में एकीकृत कमांड एंड नियंत्रण केन्द्रों को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिये गये हैं ।
संबंधित जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे वर्तमान में हो रहे कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्य विकास अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ दिन में दो बार नियमित बैठकें करें ।
उन्होंने कहा कि अगर एकीकृत कमांड एंड नियंत्रित केन्द्रों के कामकाज में किसी तरह की शिथिलता पायी गयी तो संबंधित जिलाधिकारियो की जिम्मेदारी तय की जाएगी ।
अवस्थी ने बताया कि जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे कांटेक्ट ट्रेसिंग और डोर टू डोर सर्विलांस सहित हर स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठायें ताकि संक्रमण की चेन को तोडा जा सके ।
मुख्यमंत्री ने अग्निशमन महानिदेशक को निर्देश दिया है कि सभी कोविड—19 सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आग से सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित किये जाएं । यह निर्देश भी दिया गया है कि अग्निशमन उपकरणों की जांच की जाए और स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाए ।
अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने लखनउ, कानपुर नगर, वाराणसी, आजमगढ, प्रयागराज, गोरखपुर और बरेली में विशेष निगरानी रखने को कहा है ।
अमृत
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY