देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 से सर्वाधिक 106 और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,514 नए मामले सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 106 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,618 हो गई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, दो सितंबर पंजाब में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 106 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,618 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने आज यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन में दी।

यह भी पढ़े | हवाला रैकेट के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने नरेश जैन को किया गिरफ्तार: 2 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 1,514 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56,989 हो गई है।

इसमें कहा गया कि ठीक होने के बाद 1,595 और लोगों को छुट्टी मिल गई। इस तरह राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 39,742 हो गई है। इस समय 15,629 मरीज उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए स्लो करवाया अपना काफिला, लोगों ने की तारीफ- देखें वीडियो.

लुधियाना में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 242 मामले सामने आए, जबकि जालंधर में 171, बठिंडा में 163, पटियाला में 160, मोहाली में 112, अमृतसर में 99 और फरीदकोट में 64 मामले सामने आए।

बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 106 मरीजों में से लुधियाना में 18, जालंधर में 11, बठिंडा में 10, मोहाली में नौ, अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में आठ-आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया।

विभाग ने कहा कि संगरूर में सात, पटियाला में छह और होशियारपुर, फिरोजपुर और कपूरथला में पांच-पांच मरीजों की जान चली गई।

वहीं फतेहगढ़ साहिब और फजिल्का में वायरस से तीन-तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, संगरूर, तरनतारन और फरीदकोट में दो-दो, मुक्तसर और एसबीएस नगर जिलों में एक-एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\