चंडीगढ़, 28 मार्च पंजाब में रविवार को कोविड-19 से 69 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 6,690 पर पहुंच गई।
यहां जारी एक चिकित्सा बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में संक्रमण के 2,963 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,31,734 हो गए।
इसके साथ ही पंजाब में अब कोविड-19 के 23,917 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के अनुसार अब तक राज्य में 2,01,127 मरीज ठीक हो चुके हैं।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने रविवार को कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उप केंद्रों, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में कोविड-19 रोधी टीका लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को बिना शर्त टीका दिया जाएगा।
सिद्धू ने एक वक्तव्य में कहा कि अब तक राज्य के लगभग सात लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है।
यहां जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि चंडीगढ़ में संक्रमण के 296 नए मामले सामने आए जो कि इस साल प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है।
इसके साथ ही केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26,194 हो गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)