लंदन, 27 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होकर लौटे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को अपने पहले संबोधन में यह कहते हुए शीघ्र पाबंदियों में ढील देने के विरूद्ध चेतावनी दी कि देश अब ‘अधिकतम जोखिम’ से जूझ रहा है। देश में इस महामारी से 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने ब्रिटिश नागरिकों से इस लॉकडाउन को लेकर अपनी अधीरता पर काबू रखने की अपील की।
प्रधानमंत्री कार्यालय 10, डाउनिंग स्ट्रीट की सीढियों पर खड़े उत्साहित जॉनसन (55) ने कहा, ‘‘ देश में हम (कोरोना संकट से उपजे) हालात बदलने की शुरुआत करने जा रहे हैं, …ऐसे वास्तविक संकेत हैं कि हम महामारी के चरम से गुजर रहे हैं।’’
इस घातक वायरस की चपेट में आने के बाद वह इस माह के प्रारंभ में लंदन के एक अस्पताल में सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती थे। वह रविवार शाम को 10, डाउनिंग स्ट्रीट लौटे। उससे पहले उन्हें 12 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उसके बाद से वह बकिंघमशायर शहर के बाहरी इलाके में स्थित प्रधानमंत्री आवास चेकर्स में रह रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपसे अपनी अधीरता पर काबू रखने का आह्वान करता हूं क्योंकि मेरा मानना है कि हम इस संघर्ष के पहले चरण के अंत की ओर बढ़ रहे हैं।’’
उन्होंने लिये जाने वाले निर्णयों में अधिकतम पारदर्शिता का वादा किया जिसके तहत ब्रिटिश अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में एक एक कर जान फूंके जायेंगे। ब्रिटेन के कोविड-19 की लड़ाई में जवाबी हमले के दूसरे चरण में कदम रखने जा रहा है।
जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन ने अबतक अपनी ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं’ की सामूहिक रक्षा की है और चरम स्थिति बदली लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कब और कौन सी पाबंदियां हटायी जाएंगी।
उन्होंने स्पष्ट संदेश देना चाहा कि यह अधिकतम जोखिम का क्षण है। ऐसे में पाबंदियों में ढील देने का ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जा सकता जिससे संक्रमण के दूसरे चरण में पहुंचने का जोखिम पैदा हो जाए।
प्रधानमंत्री ने सोमवार को मंत्रिमंडल की नियमित विशेष बैठक की अध्यक्षता की और कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की कार्रवाई की कमान अपने हाथों में ली। उनकी गैर हाजिरी में देश का प्रभार विदेश मंत्री डोमिनिक राब के हाथों में था। राब ने प्रधानमंत्री की वापसी के बाद कहा, ‘‘ इससे सरकार और देश का मनोबल बढ़ेगा।’’
ब्रिटेन में रविवार को 413 लोगों की मौत होने के साथ ही देश में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 20,732 तक पहुंच गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)