Coronavirus Cases Update: दुनिया के हर महाद्वीप में पहुंचा कोरोना वायरस, अंटार्कटिका में सामने COVID-19 के मामले आए सामनें
Coronavirus in India (Photo Credits: PTI)

Coronavirus Cases Update: अंटार्कटिका में मौजूद किसी अन्य किसी देश ने वहां संक्रमण के मामले सामने की अभी तक पुष्टि नहीं है. चिली की सेना ने सोमवार को घोषणा की कि जनरल बर्नार्डो ओ'हिगिंस रिकेल्मे अंटार्कटिका शिविर में 36 लोग संक्रमित पाए गए हैं. चिली के बिओ-बिओ क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को बताया कि चिली की नौसेना के ‘सार्जेंट एल्डिया’ आपूर्ति पोत पर सवार लोगों में से 21 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

मैगलेन्स के क्षेत्रीय स्वास्थ्य सचिव एडुवर्डो कास्टिल्लो ने बताया कि लास एस्ट्रेलास गांव में भी एक मामला सामने आया है. सेना ने बताया कि सबसे पहले संक्रमित पाए गए 36 लोगों में से 26 सेना के सदस्य हैं और 10 असैन्य नागरिक हैं, जो रखरखाव का काम करने वाली कम्पनी के कर्मचारी हैं. उसने बताया कि किसी भी संक्रमित व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: ब्रिटेन से भारत आई एयर इंडिया विमान के एक सदस्य और सात यात्री सहित 8 लोग पाए गए COVID-19 पॉजिटिव

अंटार्कटिका में अमेरिकी कार्यक्रमों की देखरेख करने वाली एजेंसी ‘यूएस नेशनल साइंस फाउंडेशन’ ने कहा कि उसे ‘सार्जेंट एल्डिया’ पर सवार लोगों के संक्रमित पाए जाने की जानकारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)