ठाणे में कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,928 , मृतक संख्या 121 हुई
जमात

ठाणे, 19 मई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 244 नए मामले सामने आने के बाद यहां, कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 3,928 हो गए हैं।

जिला प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वायरस से सात और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई।

विज्ञप्ति के अनुसार, 244 नए मामलों में से 91 ठाणे शहर में, 74 नवी मुम्बई में, 30 कल्याण-डोम्बिवली में और बाकी अन्य हिस्सों में सामने आए।

उसमें कहा गया है कि कल्याण की एक महीने की बच्ची, ठाणे शहर की एक साल की बच्ची और छह अन्य बच्चे जिनकी उम्र चार से 10 वर्ष के बीच है, वे भी सोमवार को संक्रमित पाए गए।

विज्ञप्ति के अनुसार, अभी तक ठाणे नगर निगम में कोविड-19 के 1,269, नवी मुम्बई में 1,264, कल्याण डोम्बिवली में 530, मीरा-भायन्दर में 359, ठाणे ग्रामीण में 185, उल्हासनगर में 126, बदलापुर में 116, भिवंडी निजामपुर में 43 और अंबरनाथ में 36 मामले हैं।

जिला प्रशासन ने बताया कि निकटवर्ती पालघर जिले में अभी तक कोरोना वायरस के 389 मामले सामने आए हैं और 16 लोगों की जान गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)