चंडीगढ़, आठ अगस्त पंजाब में शनिवार को कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 998 नए मामले सामने आए।
इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 562 पर पहुंच गई जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,928 हो गए ।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से लुधियाना में 12, अमृतसर में दो, पटियाला में तीन, बरनाला, जालंधर, मोहाली, शहीद भगत सिंह नगर, रूपनगर और संगरूर में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
पिछले चौबीस घंटे में यहां कोविड-19 के 820 मरीज ठीक हो गए।
अब तक राज्य में कोविड-19 के 14,860 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार, पंजाब में अब 7,506 मरीज उपचाराधीन हैं।
बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब तक 6,59,284 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY