पाकिस्तान में COVID-19 के मामले 64,000 के पार, संक्रमण से हुई मृतकों की संख्या 1,317
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2,636 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 64,028 हो गए. वहीं 57 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या 1,317 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 11,931 जांच की गई.
इस्लामाबाद, 29 मई: पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2,636 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 64,028 हो गए. वहीं 57 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या 1,317 हो गई.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार सिंध में 25,309, पंजाब में 22,964, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 8,842, बलूचिस्तान में 3,928, इस्लामाबाद में 2,100, गिलगित-बाल्टिस्तान में 658 और आजाद कश्मीर (पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर) में 227 मामले हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 23,305 मरीज ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के कुल 54,601 मामले दर्ज, अब तक 1,133 संक्रमितों की हुई मौत
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 11,931 जांच की गई. अभी तक कुल 5,20,017 लोगों की जांच की गई है. इस बीच, पेशावर में एक वरिष्ठ पत्रकार की बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई.