मुम्बई, नौ अप्रैल मेगास्टर अमिताभ बच्चन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मुम्बई में विभिन्न स्थानों पर दोपहर और रात के भोजन के लिए खाद्य सामग्री के 2000 पैकेट बांटने का जिम्मा उठाया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है।
अमिताभ (77) ने कहा कि इसके साथ ही महीने भर की खाद्य सामग्री के करीब 3000 पैकेट बांटने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।
बिग बी ने ब्लॉग में लिखा, ‘‘ निजी तौर पर मेरी ओर से शहर में विभिन्न स्थानों पर दोपहर और रात के भोजन के लिए खाद्य सामग्री के 2000 पैकेट बांटे जा रहे हैं औरमहीने भर की खाद्य सामग्री के करीब 3000 पैकेट बांटने की योजना पर काम चल रहा है.... जिससे कम से कम 12,000 लोगों का पेट भर पाएगा। ’’
अभिनेता ने कहा कि हाजी अली दरगाह, माहिम दरगाह, बाबुलनाथ मंदिर, बांद्रा में झुग्गी बस्ती और कुछ अन्य झुग्गी बस्तियों में इस पहल के जरिए भोजन पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक पहुंचने की भी कोशिश की जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही कोई रास्ता निकलेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘काम करने में कुछ परेशानियां तो आती हैं। लॉकडाउन के कारण घर से बाहर निकलना गैरकानूनी है। खाने के पैकेट तैयार होने के बावजूद उन्हें ले जाने की समस्या है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)