बेंगलुरु, 14 सितंबर कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 8244 नए मरीज मिले जबकि इस महामारी से राज्य में 119 और मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में इस महामारी से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,67,689 हो गई जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7384 हो गया। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
प्रदेश में आज 8865 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
प्रदेश में सामने आए 8,244 नए मामलों में से अकेले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 2,966 मरीज मिले।
विभाग की तरफ से जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि 14 सितंबर की शाम तक प्रदेश में संक्रमण के कुल 4,67,689 मामले सामने आ चुके हैं जबकि कुल 7,384 मरीजों की इस महामारी से जान जा चुकी है।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: सीतापुर जिले में नाबालिग का अपहरण के बाद सामूहिक बलात्कार, आरोपियों ने किया वीडियो वायरल.
प्रदेश में अभी 98,463 मरीजों का इलाज चल रहा है, 97,663 विशेष कोविड अस्पतालों में पृथकवास में हैं और उनकी हालत स्थिर हैं जबकि 800 मरीज आईसीयू में हैं।
मरने वाले 119 मरीजों में से 37 बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से थे जबकि मैसूरु से 12, धारवाड से नौ, बेल्लारी से सात, तुमकुरु से छह, दक्षिण कन्नड और शिवमोगा से पांच-पांच, बेलगावी से चार, बगलकोटे,चिकमंगलुरु, कलबुर्गी, कोप्पल और रायचूर से तीन-तीन मरीज थे। बाकी मरीज राज्य में अन्य स्थानों से थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY