देश की खबरें | कोविड-19: पंजाब में 703 नए मामले सामने आए, 31 और मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में कोविड-19 के 703 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,39,184 हो गई। वहीं, इस महामारी से 31 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,389 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।
चंडीगढ़, 11 नवंबर पंजाब में कोविड-19 के 703 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,39,184 हो गई। वहीं, इस महामारी से 31 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,389 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।
बुलेटिन के मुताबिक मोहाली में 119, लुधियाना में 103 और जालंधर मे 100 नये मामले सामने आये।
बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से पटियाला और मोहाली में चार-चार, कपूरथला, लुधियाना और मोगा में तीन -तीन, बठिंडा, होशियारपुर, जालंधर और संगरूर में दो-दो, अमृतसर, फरीदकोट, फजिल्का, फिरोजपुर, रूपनगर और तरणतारण में एक एक मरीज की मौत हो गयी।
बुलेटिन के अनुसार स्वस्थ हुए 460 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त हुए कुल मरीजों की संख्या 1,29,549 हो गई है। राज्य में फिलहाल 5,246 मरीजों का उपचार चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)