देश की खबरें | कोविड-19 : दिल्ली में 677 नए मामले, संक्रमण की दर 0.8 प्रतिशत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 677 नए मामले सामने आए वहीं संक्रमण से 21 और लोगों की मौत हो गई। बुधवार को शहर में लोगों के संक्रमित होने की दर 0.8 प्रतिशत रही।

प्रशासन ने बताया कि शहर में अभी तक 6.24 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और बुधवार तक संक्रमण से 10,523 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को शहर में 84,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है।

शहर में 21 से 23 दिसंबर तक रोजाना 1,000 से कम नए मामले आए हैं। 21 दिसंबर को 803, 22 दिसंबर को 939 और 23 दिसंबर को 871 नए मामले शहर में आए।

लेकिन 24 दिसंबर को 1,063 मामले आए जो 25 दिसंबर को कम होकर 758 हो गए। 26 दिसंबर को 655 जबकि 27 दिसंबर को 757 और 28 दिसंबर को 564 मामले आए जो पिछले सात महीने में एक दिन में आए सबसे कम नए मामले हैं। इससे पहले 26 मई को शहर में 412 मामले आए थे।

दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बुधवार को 5,838 रह गई जो मंगलवार को 6,122 थी।

इस बीच सूत्रों ने बताया कि हाल ही में ब्रिटेन से लौटे आठ लोगों की जांच में उनके कोरोना वायरस के नये प्रकार से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)