देश की खबरें | कोविड-19: केरल में संक्रमण के 593 नए मामले, मृतकों की संख्या हुई 39
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 18 जुलाई केरल में शनिवार को कोविड-19 के 593 नए मामले सामने आए और इस महामारी से दो लोगों की मौत हो गई।

इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,659 हो गई और मृतकों की संख्या 39 हो गई।

यह भी पढ़े | केरल के तिरुवनंतपुरम में सामुदायिक संक्रमण की हुई पुष्टी, 10 दिनों के लिए लगाया गया सख्त लॉकडाउन.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि नए मामलों में से 364 मरीज संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से संक्रमण के शिकार हुए।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी कोविड-19 के 6,416 मरीजों का इलाज चल रहा है और शनिवार को 204 मरीज ठीक हो गए।

यह भी पढ़े | कांग्रेस का योगी सरकार पर बड़ा हमला, यूपी में इंसाफ के लिए लोग आत्मदाह करने को हो रहे हैं मजबूर: 18 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संक्रमितों में से 116 विदेश से आए थे और 90 व्यक्ति अन्य राज्यों से आए थे।

लगभग एक लाख 73 हजार लोगों पर निगरानी रखी जा रही है और विभिन्न अस्पतालों में 6,774 मरीज भर्ती हैं।

राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 18,967 नमूनों की जांच की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)