शिमला, आठ अगस्त हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 56 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,207 हो गई।
अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से चंबा से 43, हमीरपुर से आठ, कल्लू से चार और शिमला से एक मरीज हैं।
उन्होंने बताया कि इस बीच सोलन के 42, शिमला के नौ, और हमीरपुर के तीन मरीज यानि कुल 54 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 2008 मरीज ठीक हो चुके हैं और 26 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से अब तक 13 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 1,158 मरीज उपचाराधीन हैं।
सोलन में सर्वाधिक 367 मरीज उपचाराधीन हैं वहीं मंडी में 137, कांगड़ा में 101, उना में 94, सिरमौर में 92, बिलासपुर में 68, शिमला में 58, कुल्लू में 69, चंबा में 106, हमीरपुर में 56 और किन्नौर में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)