कोविड-19: केरल में संक्रमण के 53 नए मामले, 95,000 से अधिक लोग निगरानी में
जियो

तिरुवनंतपुरम, 24 मई केरल में रविवार को कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 847 हो गई।

ताजा सामने आए मामलों में से 47 व्यक्ति अन्य राज्यों या विदेश से वापस आए लोग हैं।

इस बीच कैंसर का इलाज कराने दुबई से केरल आई जिस महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी उसकी रविवार को मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के कुल 322 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 520 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में 95,000 से अधिक लोग निगरानी में हैं।

वायनाड जिले के कालपेट्टा की रहने वाली 53 वर्षीय महिला की मौत के बाद संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या पांच हो गई है।

रविवार को तिरुवनंतपुरम और कन्नूर से 12-12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

मलप्पुरम और कासरगोड में संक्रमण के पांच-पांच मामले सामने आए।

अलप्पुझा, एरनाकुलम और पलक्क्ड़ जिले से चार-चार, कोल्लम से तीन, पतनमथिट्टा से दो और कोझिकोड से संक्रमण का एक मामला सामने आया है।

इसके अलावा तमिलनाडु के निवासी एक व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)