कोविड-19: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के एक शिविर से 32 लोग भागे
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक अस्थायी शिविर से भागने वाले 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह शिविर, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के वास्ते लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए उत्तर-पश्चिम जिले के मुखर्जी नगर क्षेत्र में बनाया गया है.

पुलिस के अनुसार, एक सरकारी स्कूल में 135 लोगों को रखा गया था जिसे बाद में जरूरतमंद लोगों के शिविर के रूप में तब्दील कर दिया गया. इनमें से 32 लोग फरार हो गए.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 21 अप्रैल को स्कूल के एक कर्मचारी ने जानकारी दी थी कि लॉकडाउन के बीच 32 लोग अलग-अलग दिनों में फरार हो गए. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.